अरुण का नहीं चल पाया कोई पता
प्रतिनिधिसबौर : चार दिन बीतने के बाद भी रजंदीपुर के अपहृत किसान अरुण मंडल का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अपहृत के खोज के लिए लगातार संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. रजंदीपुर संतनगर के किसान अरुण कुमार मंडल उर्फ अरुण साधु का अपहरण बीती शुक्रवार […]
प्रतिनिधिसबौर : चार दिन बीतने के बाद भी रजंदीपुर के अपहृत किसान अरुण मंडल का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अपहृत के खोज के लिए लगातार संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. रजंदीपुर संतनगर के किसान अरुण कुमार मंडल उर्फ अरुण साधु का अपहरण बीती शुक्रवार को सबौर हाट से कुछ अपराधियों ने कर लिया था. अरुण की मां रमणी देवी ने घटना के बारे में सबौर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. अरुण के हत्या की आशंका भी ग्रामीण जता रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में रंजदीपुर संतनगर के बजरंगी मंडल व शंकर मंडल से पूछताछ की है. बताया जाता है कि बजरंगी मंडल पर कुछ दिन पहले हमला हुआ था. इस मामले में अरुण मंडल नामजद अभियुक्त था. वह घटना के बाद से फरार चल रहा था और कुछ दिन पहले साधु बन गया था. सबौर थाना प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि अरुण मंडल का खोजबीन जारी है. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है.