सड़क बना पर नाला नहीं, डीएम को आवेदन
संवाददाताभागलपुर : नगर निगम के वार्ड 15 अंतर्गत जब्बारचक के लोगों ने नाला निर्माण नहीं होने के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में लोगों ने लिखा है कि रहमतुल्ला अलैह के मजार से हकीम अमीर हसन लेन के पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण फरवरी तक पूरा कर देना था. सड़क निर्माण […]
संवाददाताभागलपुर : नगर निगम के वार्ड 15 अंतर्गत जब्बारचक के लोगों ने नाला निर्माण नहीं होने के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में लोगों ने लिखा है कि रहमतुल्ला अलैह के मजार से हकीम अमीर हसन लेन के पीसीसी सड़क व नाला का निर्माण फरवरी तक पूरा कर देना था. सड़क निर्माण पूरा हुआ, लेकिन नाला निर्माण अधूरा रहने से मोहल्ले के घरों में नाले का पानी घुस रहा है. आवेदन की प्रतिलिपि योजना व विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी दी गयी है.