पशु व्यवसायी के आवेदन पर मामला दर्ज

गोपालपुर. पशु व्यवसायी से रविवार को पांच सशस्त्र अपराधियों द्वारा लूट मामले में मो नौशाद आलम के आवेदन पर गोपालपुर थाना में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है. गोपालपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस मामले का अनुसंधान पशु व्यापारी के आवेदन पर किया जा रहा है. अनुसंधान के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:32 AM
गोपालपुर. पशु व्यवसायी से रविवार को पांच सशस्त्र अपराधियों द्वारा लूट मामले में मो नौशाद आलम के आवेदन पर गोपालपुर थाना में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

गोपालपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस मामले का अनुसंधान पशु व्यापारी के आवेदन पर किया जा रहा है. अनुसंधान के उपरांत ही कुछ भी स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान में बाद संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जले भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार प्राथमिकी का आवेदन कई बार बदला गया.

प्रारंभ में पीड़ित व्यवसायी द्वारा पांच अपराधियों के बारे में पुलिस को बताया गया था. इसको लेकर पीड़ित व्यापारी द्वारा आवेदन भी बनाया गया था, जिसमें पांच अपराधियों का उल्लेख किया गया था. लेकिन देर शाम को सिर्फ चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में जितने अपराधियों की संलिप्तता होगी उनका भी नाम जोड़ कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version