profilePicture

नगर परिषद अररिया का बजट पारित

23 करोड़ 78 लाख से अधिक राशि के बचत का अनुमानफोटो:6-बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 15-16 का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने की. नप के कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा से मिली जानकारी अनुसार संभावित आय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

23 करोड़ 78 लाख से अधिक राशि के बचत का अनुमानफोटो:6-बैठक में उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद अररिया में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 15-16 का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण ने की. नप के कार्यपालक पदाधिकारी निरंजन शर्मा से मिली जानकारी अनुसार संभावित आय 62 करोड़ 97 लाख 46 हजार 705 रुपये के विरुद्ध विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व अन्यान्य मामले में खर्च के लिए 34 करोड़ 19 लाख 27 हजार 972 रुपये का अनुमानित बजट पारित किया गया है. बैठक में 23 करोड़ 78 लाख, 18 हजार 733 रुपये बतौर बचत दर्शाया गया है. बैठक में उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, नगर पार्षद अरुण साह, कमाले हक, बबलू मंडल, शंकर यादव, रितेश राय, गया प्रसाद, नारायण पासवान, शशि भूषण झा, संजय कुमार, स्वीटी दास गुप्ता, सुमन देवी, किरण देवी, शहनाज, फरजाना प्रवीण, अंजुम आरा, पारस भगत, शबाना शाहिन, अकबरी खातून सहित अन्य नगर पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version