सामानों के साथ चार चोर गिरफ्तार

पिपरा. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मंगलवार को लाखों रुपये मूल्य के सामान के साथ चार चोर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामनगर में अपराधी चोरी का थ्रेशर बेच रहे थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सदल बल के साथ पहुंचे. छापेमारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 8:03 PM

पिपरा. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मंगलवार को लाखों रुपये मूल्य के सामान के साथ चार चोर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामनगर में अपराधी चोरी का थ्रेशर बेच रहे थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने सदल बल के साथ पहुंचे. छापेमारी के दौरान टाटा 207 (बीआर 50 जी/3274) पर सहरसा जिला के सौर बाजार से चुराये गये दो थ्रेशर मशीन के अलावा सदर प्रखंड के बसबिट्टी निवासी प्रदीप यादव के खेत से चोरी की गयी सोलर सिस्टम पंप सेट, छह बड़े सोलर प्लेट आदि सामानों के साथ चार अपराधियों को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि चोरी की सभी घटनाओं में वाहन चालक चैनसिंहपट्टी निवासी मो अताबुल मास्टर माइंड की भूमिका में था. इसके अलावा गौरवगढ़ निवासी राज कुमार यादव व राम नगर निवासी बुद्दू मंडल, राजेश यादव व अरविंद साह को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान राजेश की निशानदेही पर एक अन्य जगह से दो थ्रेशर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version