मोगलपुरा के मो इजहार पर तानी पिस्तौल, नहीं चली गोली
– अपराधियों को लोगों ने खदेड़ा- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी मो इजहार पर मंगलवार को कव्वाली मैदान के सामने एक अज्ञात अपराधी ने पिस्तौल से गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं चली. गोली नहीं चलने पर इजहार ने शोर मचाना शुरू किया और अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ा. शोर सुन कर […]
– अपराधियों को लोगों ने खदेड़ा- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी मो इजहार पर मंगलवार को कव्वाली मैदान के सामने एक अज्ञात अपराधी ने पिस्तौल से गोली चलायी, लेकिन गोली नहीं चली. गोली नहीं चलने पर इजहार ने शोर मचाना शुरू किया और अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ा. शोर सुन कर आसपास के लोग भी अपराधी को पकड़ने के दौड़े, लेकिन अपराधी भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. मो इजहार ने पुलिस को बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर मुहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश है. मुहल्ले के लोगों ने कहा अगर पुलिस मुस्तैद रहे, तो इस तरह का मामला ही ना हो. घटना के बाद मुहल्ले में पुलिस गश्त कर रही है. हालांकि मामले को लेकर इजहार ने थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि घटना स्थल पर जाने पर पता चला कि इजहार पर पिस्टल से अज्ञात अपराधी ने गोली चला दिया, लेकिन गोली नहीं चली. इजहार ने बताया कि उसके साथ किसी की कोई कोई विवाद नहीं हैं. ना ही किसी से कोई झगड़ा है.