अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मनाया काला दिवस
फोटो- मधेपुरा 21कैप्शन- शहर के पूर्णिया गोला चौक पर काला बिल्ला लगाये अभाविप के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मधेपुराविधानसभा घेराव के दौरान पटना में पुलिस द्वारा छात्रों की गयी पिटाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को काला दिवस के रूप में मनाया. अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव, प्रदेश के डा ललन […]
फोटो- मधेपुरा 21कैप्शन- शहर के पूर्णिया गोला चौक पर काला बिल्ला लगाये अभाविप के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मधेपुराविधानसभा घेराव के दौरान पटना में पुलिस द्वारा छात्रों की गयी पिटाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को काला दिवस के रूप में मनाया. अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव, प्रदेश के डा ललन कुमार अद्री एवं सुग्रीव कुमार के नेतृत्व में अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता बांह व माथा में काला बिल्ला बांध कर विरोध जताया. इस दौरान शहर के पूर्णिया गोला चौक पर खड़ा हो कर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. इस अवसर पर अभाविप मधेपुरा इकाई के अभिषेक, ईशा असलम, रूपेश, शशि, अमोद, डा ललन अद्री, राहुल कुमार यादव, अनिल यादव सहित दर्जनों की संध्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.