स्थायीकरण को लेकर टोलासेवकों ने दिया धरना

संवाददाताभागलपुर : स्थायीकरण की मांग को लेकर जिले के टोला सेवकों व तालिमी मरकज स्वयंसेवकों ने मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया. जिला महादलित टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के अध्यक्ष रामावतार ऋषि ने कहा कि संघ की मांग है कि उनलोगों को प्रखंड शिक्षक के पद पर स्थायीकरण कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

संवाददाताभागलपुर : स्थायीकरण की मांग को लेकर जिले के टोला सेवकों व तालिमी मरकज स्वयंसेवकों ने मंगलवार को जिला समाहरणालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया. जिला महादलित टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के अध्यक्ष रामावतार ऋषि ने कहा कि संघ की मांग है कि उनलोगों को प्रखंड शिक्षक के पद पर स्थायीकरण कर दिया जाये. धरना देने वालों में कहलगांव, पीरपैंती, जगदीशपुर, नाथनगर, गोराडीह आदि जगहों से रवींद्र नाथ, महेश रजक, अरुण कुमार, रानी देवी, गीता कुमारी, सुशील रजक, महेंद्र पासी, प्र ाद मंडल, मुकेश कुमार, संतलाल ऋषिदेव, कपिल मांझी, अनीता कुमारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version