मूंग की खेती के लिए बारिश अमृत समान
– जिले में 8500 हेक्टेयर भूमि में लगना है गरमा मूंगसंवाददाता,भागलपुर सोमवार को हुई बेमौसम बारिश रबी फसल के लिए प्राण घातक साबित हुई, वहीं गरमा मूंग के लिए अमृत के समान है. प्रखंडों में 8500 हेक्टेयर में गरमा मूंग की बुआइ होनी है. कृषि विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में अनुदानित दर पर […]
– जिले में 8500 हेक्टेयर भूमि में लगना है गरमा मूंगसंवाददाता,भागलपुर सोमवार को हुई बेमौसम बारिश रबी फसल के लिए प्राण घातक साबित हुई, वहीं गरमा मूंग के लिए अमृत के समान है. प्रखंडों में 8500 हेक्टेयर में गरमा मूंग की बुआइ होनी है. कृषि विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों में अनुदानित दर पर मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है.80 फीसदी बीज पर अनुदान कृषि विभाग से जुड़े विलेज एक्सटेंशन वर्कर उमा चरण चौधरी ने बताया कि प्रखंड के योग्य किसानों को अनुदानित दर पर मूंग के बीज का वितरण किया जा रहा है. अनुदान की राशि 80 फीसदी है. 20 फीसदी राशि ही किसानों को देना पड़ रहा है. योग्य किसान जिसकी सड़क किनारे जमीन, सिंचाई की सुविधा हो व किसान जागरूक हो. एससी व एसटी किसानों को अधिक रियायत दी गयी है.