उपमुखिया की छीना कुरसी, मुखिया का प्रभार भी गया

सन्हौला. विवादों में घिरे श्रीचक कमालपुर पंचायत की उपमुखिया सह प्रभारी मुखिया बीबी शकीला के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. पंचायत के मुखिया मो मुस्तफा डीजल अनुदान राशि घोटाला मामले में दो वर्ष से जेल में हैं. मुखिया के जेल जोने के बाद वार्ड सदस्यों ने बीबी शकीला को मुखिया का प्रभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

सन्हौला. विवादों में घिरे श्रीचक कमालपुर पंचायत की उपमुखिया सह प्रभारी मुखिया बीबी शकीला के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया. पंचायत के मुखिया मो मुस्तफा डीजल अनुदान राशि घोटाला मामले में दो वर्ष से जेल में हैं. मुखिया के जेल जोने के बाद वार्ड सदस्यों ने बीबी शकीला को मुखिया का प्रभार दिया था. इसके बावजूद पंचायत का विकास कार्य ठप ही रहा. वार्ड सदस्यों ने 10 फरवरी को सर्वसम्मति से बैठक कर उपमुखिया सह प्रभारी मुखिया बीबी शकीला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. इसकी प्रतिलिपि बीडीओ को दी गयी. कोई कार्रवाई नहीं होने पर 26 फरवरी को इसकी लिखित सूचना जिला पदाधिकारी को दी गयी. वार्ड सदस्य नागो मंडल, मो मुर्शीद, सुभाष प्रसाद यादव, योगेंद्र यादव, जलधर दास, जोगनी देवी, नूरजहां ने बताया कि एक माह 21 दिन के बाद मंगलवार को प्रखंड परिसर में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए बैठक हुई.12 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. इनमें से 11 सदस्यों ने उपमुखिया के विरोध में वोट दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि अश्विास प्रस्ताव पास होने की प्रतिलिपि जिला पंचायती राज विभाग को भेज दी गयी. उपमुखिया चयन के लिए तिथि पंचायती राज पदाधिकारी ही तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version