श्री राणी सती दादी जी का 21वां वसंत महोत्सव शुरू
कहलगांव. श्री राणी सती दादी जी का 21वां वसंत महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. मारवाड़ी टोला स्थित राणी सती दादी जी मंदिर से प्रात: 7 बजे से 101 महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगा. कलश शोभा यात्रा कहलगांव पूरे नगर भ्रमण करते हुए राणी सती दादी मंदिर के प्रांगण में पहंुच समापन […]
कहलगांव. श्री राणी सती दादी जी का 21वां वसंत महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया. मारवाड़ी टोला स्थित राणी सती दादी जी मंदिर से प्रात: 7 बजे से 101 महिलाओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगा. कलश शोभा यात्रा कहलगांव पूरे नगर भ्रमण करते हुए राणी सती दादी मंदिर के प्रांगण में पहंुच समापन होगा. दादी महिला मंडल के संयोजक शर्मिला बाकिया, उमा साह, लता कटारूका, मीनू कटारूका, रेणु टेकड़ीवाल, ललिता दलान, मंजू चमरिया, पायल बांकिया सहित श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष राजेश संथालिया, अनिल बांकिया, संदीप रूंगटा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है. अपराह्न तीन बजे दादी जी का भव्य श्रंृगार एवं सिधारा, भजन-कीर्तन आयोजित किया जायेगा. गुरुवार दो अप्रैल को दोपहर बाद सवामनी भंडारा का आयोजन महिला मंडल द्वारा की जायेगी. ट्रक की चपेट में आयी मोटरसाइकिल, बाल-बाल बचा सवार कहलगांव. कहलगांव स्टेशन चौक के समीप मंगलवार की शाम एक मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आ गयी. मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे. ऐन वक्त पर दोनों ने मोटरसाइकिल से कूद कर जान बचायी. दोनों को हल्की चोटें आयी हैं. मौके पर पुलिस ने पहंुच कर ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लाया.