ूगरमा मूंग व मकई बीज का वितरण
प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को अनुदान पर गरमा मूंग बीज का वितरण किया गया. आज बुधवार से भदई मक्का बीज का वितरण किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि जिले से 65 किसानों के बीच 65 एकड़ में खेती के लिए गरमा मूंग बीज का […]
प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड के किसानों को कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को अनुदान पर गरमा मूंग बीज का वितरण किया गया. आज बुधवार से भदई मक्का बीज का वितरण किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि जिले से 65 किसानों के बीच 65 एकड़ में खेती के लिए गरमा मूंग बीज का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. 54 किसानों को एक-एक पैकेट बीज वितरण किया गया. एक पैकेट में आठ किलोग्राम बीज व कीटनाशक दवा है. एक पैकेट 1550 रुपये में दिया गया और इस पर 1100 रुपये का अनुदान दिया गया. बुधवार से भदई मक्का का बीज वितरण किया जायेगा. 70 किसानों को 70 एकड़ में खेती के लिए बीज वितरण किया जायेगा. एक पैकेट का 1640 रुपये कीमत लिया गया और अनुदान 1600 रुपये दिया गया. किसानों को बीज हाइस्कूल सबौर के पास आदर्श बीज भंडार दुकान से वितरित किया जा रहा है.