दो पक्षों में मारपीट व आगजनी, पांच घायल

पीरपैंती. थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में मंगलवार को पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष की बीबी रूबी और मो जम्मो तथा दूसरे पक्ष के मो कलीम, बीबी मुन्नी व मो कौसर को इलाज के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

पीरपैंती. थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में मंगलवार को पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष की बीबी रूबी और मो जम्मो तथा दूसरे पक्ष के मो कलीम, बीबी मुन्नी व मो कौसर को इलाज के लिये पीरपैंती थाना पुलिस ने स्थानीय रेफरल अस्पताल भेजा. मारपीट के दौरान घर में आग लगा दी गयी, जिसे ग्रामीणों ने बुझायी. थाना के अनि नंद कुमार सिंह ने सदल-बल घटनास्थल पर पहंुच कर स्थिति नियंत्रित की. बीबी रूबी ने पीरपैंती थाना में मो कौसर, मो सज्जो, मो इड्डो, मो कुल्लो व मो सत्तो के खिलाफ तथा दूसरे पक्ष के मो कौसर ने मो बबलू, मो सराजुल सहित अन्य 11 लोगों पर मारपीट कर घायल करने तथा आग लगाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षणपीरपैंती. स्थानीय प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को सर्वव्यापीकरण के तहत सर्वेक्षण करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक केयर इंडिया के ब्लॉक प्रबंधक प्रदीप कुमार रथ ने बताया कि सेविकाओं को केंद्र वार सर्वे करना है तथा अपने-अपने पोषक क्षेत्र का नक्शा तैचार करने की जानकारी दी गई. इसके अलावा परिवार की पूरी जानकारी, दंपति एर्वे सीट, बच्चों का सर्वे सीट, गर्भवती महिलाओं का सर्वे सीट को तैयार करने की भी जानकारी दी गयी. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी, वीणा कुमारी, कल्पना देवी, संजीदा खातून, राधा देवी, अभिलाषा कुमारी, आशा, लता कुमारी, मीना देवी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version