पुत्र ने मारपीट कर किया जख्मी
फोटो 31 बांका 3 : अपनी फरियाद लेकर पीडि़त पहुंचे थाना बेलहर . थाना क्षेत्र के बधुनियां गांव के लीलावती देवी पति परशुराम मंडल ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र अमरदीप मंडल पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उन्हें तीन बेटे हैं. तीनों अलग-अलग रहता […]
फोटो 31 बांका 3 : अपनी फरियाद लेकर पीडि़त पहुंचे थाना बेलहर . थाना क्षेत्र के बधुनियां गांव के लीलावती देवी पति परशुराम मंडल ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र अमरदीप मंडल पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उन्हें तीन बेटे हैं. तीनों अलग-अलग रहता है. कोई खाना नहीं देता है, मेरे पति परशुराम मंडल अपना पंखा छत से खोल रहे थे. उसी समय पुत्र अमरदीप ने गाली-गलौज करते हुए अपने पिता के साथ धक्का मुक्की करने लगा. जिस पर बीच-बचाव करने पर मुझे भी मार कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने लीलावती देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया एवं मामले की छानबीन कर रही है.