देर से पहुंचे परीक्षक, 12 बजे के बाद शुरू हुआ मूल्यांकन
वरीय संवाददाता, भागलपुरइंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच का काम सोमवार को भागलपुर बंद के कारण शुरू नहीं हो पाया था. मंगलवार को सभी परीक्षकों के योगदान नहीं देने के कारण निकाली गयी सारी कॉपियां नहीं जांची जा सकी. योगदान देनेवाले परीक्षक भी 12 बजे के बाद पहुंचे. इस कारण अपराह्न में मूल्यांकन का काम शुरू […]
वरीय संवाददाता, भागलपुरइंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका जांच का काम सोमवार को भागलपुर बंद के कारण शुरू नहीं हो पाया था. मंगलवार को सभी परीक्षकों के योगदान नहीं देने के कारण निकाली गयी सारी कॉपियां नहीं जांची जा सकी. योगदान देनेवाले परीक्षक भी 12 बजे के बाद पहुंचे. इस कारण अपराह्न में मूल्यांकन का काम शुरू हो पाया. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि बुधवार से मूल्यांकन कार्य में तेजी आ जायेगी. मूल्यांकन केंद्रों के गेट पर लोगों की भीड़ तो नहीं थी, लेकिन आसपास अन्य जिलों के लोग घूमते दिखे. वे इस जुगत में थे कि किसी तरह उनका संपर्क परीक्षक से हो जाये. केंद्र के समीप की दुकान में परीक्षकों का पता-ठिकाना पता करने वाले लोग भी नजर आये. संभावना जतायी जा रही है कि अधिक नंबर पाने के लिए मोबाइल नंबर पर सेटिंग हो रही है. मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि 240 परीक्षकों को योगदान करना है, लेकिन 150 परीक्षकों ने ही योगदान किया. जांचने के लिए 8000 कॉपियां निकाली गयी थी, जिसमें लगभग 4000 कॉपियां जांच ली गयी. एसएम कॉलेज व टीएनबी कॉलेज में साइंस, जिला स्कूल व मारवाड़ी पाठशाला में आर्ट्स और टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल में कॉमर्स की कॉपी की जांच शुरू हुई है.