विभागीय कार्यकलापों से प्रभारी मंत्री को करायेंगे अवगत
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जदयू के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बताया कि जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सरकारी विभागों के कार्यकलापों से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को प्रभारी मंत्री भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान उनका स्वागत […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला जदयू के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बताया कि जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सरकारी विभागों के कार्यकलापों से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को प्रभारी मंत्री भागलपुर आ रहे हैं. इस दौरान उनका स्वागत व अभिनंदन भी किया जायेगा. उनके आगमन पर विभागीय कार्यकलापों की जानकारी देने के लिए जिला अध्यक्ष ने प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के विकास के लिए निर्माण कार्यों की सूची जल्द से जल्द प्रखंड अध्यक्षों को सौंपने का निर्देश दिया है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, विभूति गोस्वामी, विवेकानंद गुप्ता, देवनारायण दास, प्रमोद मंडल, मो. हसीब, गुरुदेव मंडल, मोहन मंडल, नवीन सिंह, विनय कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, रंजीत मंडल, हीरा पांडेय, चंद्रशेखर मिश्रा, कल्याणी साह, जयप्रकाश यादव, दिलीप कुमार साह, दीपक कुमार, मित्तो साह, सुड्डू साईं, दुर्गेश साह, कुणाल रत्नप्रिय, मनोज कुमार मंडल आदि मौजूद थे.