वार्ड 21 में चलाया सफाई अभियान
भागलपुर: नगर निगम क सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान के तहत मंगलवार को सफाई एजेंसी शिवम जन स्वास्थ्य विकास केंद्र ने वार्ड 21 में विशेष सफाई अभियान चलाया. सफाई अभियान में मेयर,वार्ड पार्षद सहित वार्ड के गण्यमान्य व स्थानीय लोग शामिल हुए. विशेष सफाई अभियान का आगाज करने वाले नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह […]
अभियान में मेयर दीपक भुवानिया वार्ड 21 के स्लम एरिया को देखा और लोगों की समस्या सुनी. उन्होंने आरके लेन के हथिया नाला को भी देखा. उन्होंने स्लम एरिया में शौचालय देने और हथिया नाला पर बैरिकेडिंग करने के लोगों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. मेयर ने कहा कि हर वार्ड में विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह भी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ -सुथरा रखे . विशेष सफाई अभियान के तहत सुकुल टोला, व्यायामशाला गली सहित वार्ड के कई मोहल्ले में फॉगिंग का छिड़काव किया गया.सफाई अभियान में वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद मो मेराज, नीलकमल, रंजन सिंह, समाजसेवी इ प्रकाश चंद्र गुप्ता, जनार्दन सिंह, अशोक गुप्ता, सागर हरि, सफाई एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर धमेंद्र पांडे सहित वार्ड के लोग शामिल थे.