यात्री सुविधाओं व सुरक्षा का घोर अभाव

नाथनगर रेलवे स्टेशन बदहाल फोटो- विद्यासागर- यात्री सुविधाओं का है घोर अभाव-स्टेशन परिसर में सजती हैं अवैध दुकानें संवाददाता,भागलपुर भागलपुर से सटा नाथनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है. साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, रात में रोशनी, विश्रामालय आदि सुविधाओं की उम्मीद में यात्रियों के दिन बीत रहे हैं. चैत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:02 PM

नाथनगर रेलवे स्टेशन बदहाल फोटो- विद्यासागर- यात्री सुविधाओं का है घोर अभाव-स्टेशन परिसर में सजती हैं अवैध दुकानें संवाददाता,भागलपुर भागलपुर से सटा नाथनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का घोर अभाव है. साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, रात में रोशनी, विश्रामालय आदि सुविधाओं की उम्मीद में यात्रियों के दिन बीत रहे हैं. चैत में ही जेठ का अनुभव, ऊपर से प्याऊ खराब होने से यात्री परेशान हो रहे है. रेलवे को प्रतिदिन इस स्टेशन से 25 हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति होती है. 20 यात्रियों के लिए है यात्री शेडनाथनगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर मात्र एक-एक छोटा शेड लगा है, जिसमें केवल बीस यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. कड़ी धूप में यात्री छाये की तलाश में स्टेशन पर भटकते रहते हैं. कड़ी धूप में पैदल उपरि पुल के नीचे छांव में यात्री खड़े होते हैं. यहां भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस व सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस के अलावा अन्य छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव है. स्टेशन पर दौड़ते हैं साइकिल व मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन से पैदल लोगों के साथ साइकिल व मोटरसाइकिल सवार भी आवागमन करते हैं. प्लेटफॉर्म एक पर दिन भर साइकिल व मोटरसाइकिल सवारों को कोई रोकने वाला नहीं है. रेल नियमों के उल्लंघन का उन्हें जरा भी एहसास नहीं है. स्थानीय भी नहीं करते सहयोगस्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने व रेलवे नियमों के अनुपालन में स्थानीय लोग सहयोग नहीं करते हैं. दो नंबर प्लेटफॉर्म से सटे घरों से लोग कूड़ा स्टेशन पर ही फेंक देते हैं. प्रबंधक का कहना है कि स्थानीय लोग परिसर को कूड़ादान व खाली जगह में शौच करते हैं. आरपीएफ के हड़काने का भी उन पर असर नहीं पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version