आदमपुर बैंक कॉलोनी में दो लाख के जेवर की चोरी
संवाददाताभागलपुर : एक बार फिर आदमपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने अपना आतंक फैला दिया है. आदमपुर बैंक कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार मिश्रा के घर से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात, कपड़े व नकदी रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने दो मोबाइल की भी चोरी कर ली. चोरी के बाबत अवधेश कुमार […]
संवाददाताभागलपुर : एक बार फिर आदमपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने अपना आतंक फैला दिया है. आदमपुर बैंक कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार मिश्रा के घर से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात, कपड़े व नकदी रुपये की चोरी हो गयी. चोरों ने दो मोबाइल की भी चोरी कर ली. चोरी के बाबत अवधेश कुमार मिश्रा ने आदमपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना को दिये आवेदन में आवेदक ने कहा है कि जेवरात, दो मोबाइल व 5600 रुपया नकद की चोरी की गयी. चोरी के घटना के बाबत आदमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. एक माह पहले भागलपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा चोरी की घटना इसी थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी थी. एक चोर तो कोर्ट में पेशी करने ले जा रहे आदमपुर पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी से हाथ निकाल कर फरार हो गया था. इस मामले आदमपुर थाना प्रभारी को वरीय पदाधिकारियों ने कड़ी फटकार लगायी थी. चोरी की घटना व अपराध पर अंकुश नहीं लगाने को लेकर एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी की जगह संतोष कुमार को दूसरी थाना प्रभारी बनाया गया.