अब 734 रुपये में मिलेगा एलपीजी गैस सिलिंडर
वरीय संवाददाता भागलपुर : अब 734 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर ग्राहकों को मिलेगा. एक अप्रैल से गैस की कीमत बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार पहले 723 रुपये पचास पैसे में गैस दिया जाता था. इसमें सब्सिडी की राशि बैंक खाते में जायेगी. मां तारा गैस एजेंसी के संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : अब 734 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर ग्राहकों को मिलेगा. एक अप्रैल से गैस की कीमत बढ़ गयी है. जानकारी के अनुसार पहले 723 रुपये पचास पैसे में गैस दिया जाता था. इसमें सब्सिडी की राशि बैंक खाते में जायेगी. मां तारा गैस एजेंसी के संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को एक भी ग्राहक डीबीटीएल फॉर्म जमा कराने नहीं आया. नाथनगर स्थित साईं गैस एजेंसी के संचालक नीरज कुमार ने बताया कि शाम चार बजे के बाद सर्वर चालू हुआ है. गैस की कीमत अब 734 रुपये तय की गयी है. उन्होंने बताया कि फरवरी में 718 रुपये एवं मार्च में 723.50 कीमत थी.