जलापूर्ति पाइप में लिकेज, एनएच के कुछ हिस्से में काम बंद

प्रतिनिधि, कहलगांव कहलगांव स्टेशन चौक से शारदा पाठशाला मैदान तक एनएच 80 के नीचे बिछायी गयी जलापूर्ति पाइप के अक्सर लिक हो जाने के कारण यहां चल रहा निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. एनएच के इस हिस्से के नीचे नगर को जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछायी गयी है. 15-20 दिन पूर्व पांच-छह जगह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, कहलगांव कहलगांव स्टेशन चौक से शारदा पाठशाला मैदान तक एनएच 80 के नीचे बिछायी गयी जलापूर्ति पाइप के अक्सर लिक हो जाने के कारण यहां चल रहा निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. एनएच के इस हिस्से के नीचे नगर को जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछायी गयी है. 15-20 दिन पूर्व पांच-छह जगह पर लिकेज हो गया था. तीन दिन पहले पुन: चार जगह लिकेज हो गया. इसकी मरम्मत करायी जा रही है. विभागीय कर्मियों का कहना है कि ओवर लोड ट्रकों के परिचालन के कारण बार-बार पाइप में लिकेज हो रहा है. बताया जाता है कि भारी वाहनों का दबाव पड़ने के कारण सड़क के नीचे बिछी पाइप लिक कर जाती है. इसके बाद सड़क पर पानी रिसने लगता है.अक्सर लिकेज रहने के कारण एनएच निर्माण में लगी संविदा कंपनी स्टेशन चौक से शारदा पाठशाला तक सड़क निर्माण नहीं करा पा रही है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. वैकल्पिक पाइप लाइन है विकल्पपीएचइडी के जेइ अखिलेश कुमार ने इस समस्या से निजात के लिए वैकल्पिक पाइप लाइन बिछाने की सलाह दी है. इसके अनुसार पाइपलाइन पेट्रोल पंप से बस स्टैंड होते हुए गोशाला की ओर जायेगी. इसके लिये विभाग की ओर से एक प्राक्कलन भी तैयार किया जा रहा है. तैयार होने पर इसे कार्यपालक अभियंता के माध्यम से पटना भेजा जायेगा और पुन: उसे ग्रामीण विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू कराया जायेगा. नहीं बन पाया इंटेकवेल चार वर्ष पूर्व बाढ़ में काली घाट स्थित इंटेकवेल ध्वस्त हो गया था. विभाग ने इसके पुनर्निर्माण के लिए 1.20 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर मुख्यालय भेजा था. नगर विकास मंत्रालय में फाइल पड़ी है. स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version