राणी सती मंदिर से निकली कलश यात्रा

कहलगांव. श्री राणी सती दादी जी का 21वां दो दिवसीय वसंत महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. मारवाड़ी टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर से कलश पद यात्रा एवं भव्य झांकी निकाली गयी. यह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहंुची. कलश यात्रा में 108 महिलाएं एवं नगर के भक्तगण शामिल हुए. पदयात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:03 PM

कहलगांव. श्री राणी सती दादी जी का 21वां दो दिवसीय वसंत महोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. मारवाड़ी टोला स्थित राणी सती दादी मंदिर से कलश पद यात्रा एवं भव्य झांकी निकाली गयी. यह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहंुची. कलश यात्रा में 108 महिलाएं एवं नगर के भक्तगण शामिल हुए. पदयात्रा में दादी जी महिला मंडल की संयोजक शर्मिला बांकिया, उमा साह, लता कटारूका, मीनू रूंगटा एवं कंचन रूंगटा, मंजू खेतान, पिंकी रूंगटा, पायल बकिया, मीनू रूंगटा के अलावा पुरुष मंडल से अशोक खेमका, अशोक बाकिया, गोपाल भारोदिया, कृष्ण कुमार साह, विमल दलान, गोपाल भारोदिया, श्याम बिहारी टिबड़ेवाल, अनिल बाकिया, संदीप रूंगटा, राजेश रूंगटा शामिल हुए. अपराह्न तीन बजे दादी जी का श्रंृगार व सिंघारा किया गया. महिलाओं ने मंगल पाठ व भजन-कीर्तन किया. गुरुवार को छप्पन भोग व सवामनी भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मारपीट की प्राथमिकी कहलगांव. घोघा थाना अंतर्गत जानीडीह गांव के क्रांति राय ने घोघा थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि वह बुधवार की सुबह अपने घर से ट्रेन पकड़ने जा रहा था. उसी समय गांव के ही राजेंद्र यादव के पुत्र राजेश यादव ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. क्रांति राय को जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version