ललित किशोर मिश्रा, भागलपुर
भागलपुर शहर की सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से स्मार्ट सिटी की घोषणा के बाद बड़े पैमाने पर संसाधन जुटाये गये हैं. शहर की सफाई व्यवस्था तो बेपटरी है ही, रखरखाव के अभाव में संसाधनों का बुरा हाल हो रहा है. दो साल पहले पटना की एजेंसी से गीला व सूखा कूड़ा एकत्र करने के लिए 55 गारबेज ऑटो ट्रिपर की खरीद की गयी. एक गारबेज ऑटो ट्रीपर की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. छह साल पहले 48 ऑटो ट्रिपर की खरीद की गयी थी. हर वार्ड में दो ट्रीपर से कूड़ा के उठाव की योजना बनी थी. लेकिन यह योजना धरी की धरी रह गयी और एक-एक कर ट्रिपर खराब होते जा रही है.
छह साल पहले निगम में हर वार्ड में कूड़ा के उठाव के लिए पहली बार तत्कालीन नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने ऑटो ट्रीपर की खरीद की थी. 48 ऑटो ट्रिपर की खरीद की गयी थी. हर ट्रीपर की कीमत लगभग साढ़े तीन लाख थी. लेकिन सही से रख-रखाव के बिना ये ट्रीपर खराब होते चले गये. इसके बाद 55 गारबेज ऑटो ट्रिपर की खरीद की गयी. नये की खरीद होने पर पुराने को सही कराने की बात हुई. लेकिन पुराने ऑटो ट्रिपर खराब होते चले गये और आज स्थिति यह है कि 48 में से 38 ट्रिपर खराब है. शेष दस से काम चलाया जा रहा है.
खर्च हो गये चार करोड़ से अधिक की राशि
पिछले आठ साल में निगम में सफाई के लिए 103 ऑटो ट्रिपर व गारबेज ऑटो ट्रिपर की खरीद की गयी. इस ऑटो ट्रीपर की खरीद में लगभग चार करोड़ से अधिक की राशि से की गयी. लेकिन सही से रख-रखाव के बिना पहले के खरीद ऑटो ट्रिपर खराब हो रहे हैं व नये में भी कई के ढक्कन खुल गये हैं.
हर माह 16 लाख तेल पर खर्च व 198 स्थायी सफाई कर्मियों पर डेढ़ करोड़ खर्च
हर माह निगम में सफाई कार्य में लगी गाड़ियों में लगने वाले तेल पर लगभग 16 लाख रुपये खर्च होते हैं तो वहीं निगम के स्थायी सफाई कर्मी जिसकी संख्या 198 है. उसके सैलरी पर लगभग डेढ़ करोड़ की राशि खर्च होती है.
Also Read: टीएनबी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पेरेंट्स टीचर मीट