अपराधी मो मनीर का था शव
भागलपुर : बरारी सीढ़ी घाट गंगा किनारे गला रेत कर की गयी हत्या में युवक की पहचान भीखनपुर के अपराधी मो मनीर के रूप में हुई है. शुक्रवार को बरारी थाना आकर मो मनीर के पिता गुलाम रसूल व उनके परिजनों ने शव की पहचान की. बरारी पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. […]
भागलपुर : बरारी सीढ़ी घाट गंगा किनारे गला रेत कर की गयी हत्या में युवक की पहचान भीखनपुर के अपराधी मो मनीर के रूप में हुई है. शुक्रवार को बरारी थाना आकर मो मनीर के पिता गुलाम रसूल व उनके परिजनों ने शव की पहचान की. बरारी पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
मनीर का नाम पिछले साल तिलकामांझी पेट्रोल पंप के मैनेजर से लाखों रुपये की लूट मामले में आया था. इस घटना में बन्नी गिरोह का नाम आया था. पुलिस ने इस मामले में मनीर और बन्नी मियां को गिरफ्तार भी किया था. बताया जाता है कि उस लूट की राशि में मनीर को 40 हजार रुपये मिलने थे, लेकिन उसे मात्र सात हजार रुपये ही मिला था. वहीं हत्या के बाद भीखनपुर के लोगों में आक्रोश है.
बरारी थाना प्रभारी एके अकेला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मनीर के परिजनों ने अखबार में फोटो देख कर शव की पहचान की.
घाट किनारे लोगों में भय का माहौल : इस घटना के बाद बरारी सीढ़ी घाट किनारे शुक्रवार को स्नान करने आये लोगों की संख्या कम थी. आसपास के लोग भी घाट किनारे स्नान करने आये और चले गये. आम लोगों भी ज्यादा नहीं बोल रहे थे.