10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी आइबी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भागलपुर : तातारपुर समपार के पास बने केबिन के पास शुक्रवार की रात जीआरपी ने फर्जी तरीके से ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक रामसर चौक का रहनेवाला बाके झा है. वह पिछले डेढ़ साल से फर्जी तरीके से ट्रकों से अवैध वसूली करता था. पूछताछ में गिरफ्तार […]

भागलपुर : तातारपुर समपार के पास बने केबिन के पास शुक्रवार की रात जीआरपी ने फर्जी तरीके से ट्रकों से अवैध वसूली करनेवाले एक युवक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया युवक रामसर चौक का रहनेवाला बाके झा है. वह पिछले डेढ़ साल से फर्जी तरीके से ट्रकों से अवैध वसूली करता था.
पूछताछ में गिरफ्तार बांके ने कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार व जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल के कहने पर हम ऐसा करते हैं. बांके ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से यहां रहते हैं.
उसने खुद को टीचर बताया और बच्चों को टय़ूशन पढ़ाने की भी बात कही. तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल की शिकायत पर उसे केबिन के पास ट्रक से वसूली करते पकड़ा गया. इसके पास से एक एयर गन व एक लाठी भी बरामद किया गया. जीआरपी थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मुझसे इसकी शिकायत की थी. उसके बाद उन्होंने तातारपुर इंस्पेक्टर को इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बांके तीन साल से वहां ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था. वह आइबी का इंस्पेक्टर बन के वसूली कर रहा था. गिरफ्तार बांके झा ने कहा कि जीआरपी थाना प्रभारी को वह कटोरिया थाना से ही जानता है. बांके ने कहा कि वह सरस्वती पूजा में भी मेरे यहां आये हैं.
अब यह बात नहीं पच रही है कि तीन साल से अवैध वसूली करने वाले बांके की आरपीएफ व जीआरपी ने क्यों शिकायत कर दी. क्या इतने समय से वसूली की जानकारी आरपीएफ व जीआरपी को नहीं थी.
बांके पॉकेटमार है : जीआरपी थानाध्यक्ष : जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत मंडल का कहना है कि बांके पॉकेटमार है. हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. दो-तीन साल से स्टेशन परिसर के गेट पर पॉकेटमारी करता था. इसको लाने में एक सीआइटी का भी हाथ रहा है. अवैध वसूली व दारूबाजी में इसका काम रहा है. रात में हथियार के साथ एलटी गेट पर रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें