हे प्रभु! इन्हें क्षमा कर दे

भागलपुर : गुड फ्राइडे पर शहर के विभिन्न चर्चो में ईसाई समुदाय के लोगों ने विशेष आराधना सभा का आयोजन किया. इसमें मसीह परिवार के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कर आशीष मांगा और चर्च परिसर में दिन भर के उपवास के बाद सामूहिक उपवास तोड़ा. परंपरा के अनुसार यीशु मसीह के सूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:12 AM
भागलपुर : गुड फ्राइडे पर शहर के विभिन्न चर्चो में ईसाई समुदाय के लोगों ने विशेष आराधना सभा का आयोजन किया. इसमें मसीह परिवार के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कर आशीष मांगा और चर्च परिसर में दिन भर के उपवास के बाद सामूहिक उपवास तोड़ा. परंपरा के अनुसार यीशु मसीह के सूली पर बोले गये सात वचन को दोहराया कि हे प्रभु!
इन्हें क्षमा कर, ये नहीं जानते है कि ये क्या कर रहे हैं. संत जेवियर्स चर्च नरगा मिशन, साहेबगंज गिरजाघर, घंटा घर चर्च और कचहरी चौक स्थित बिशप हाउस में फादर की अगुआई में बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में जुटे थे. संत जेवियर्स चर्च में 12 बजे आराधना सभा शुरू हुई, जो चार बजे शाम तक चली. इस मौके पर साहेबगंज चर्च, घंटा घर चर्च, विशप हाउस आदि चर्चो व ग्रेवयार्ड को आकर्षक रूप से सजाया गया.

Next Article

Exit mobile version