25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के साथ घुसे कई अन्य

इंटर कॉपी मूल्यांकन केंद्र : पैरवीकारों का आना नहीं रुक रहा भागलपुर : इंटरमीडिएट कॉपी के जांच केंद्रों पर शुक्रवार को सक्रियता दिखी. लगातार समाचार प्रकाशन करने के बाद जिला स्कूल के गेट पर पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी. मारवाड़ी पाठशाला में नौवीं कक्षा के छात्रों से नामांकन फॉर्म जमा लिया जा रहा […]

इंटर कॉपी मूल्यांकन केंद्र : पैरवीकारों का आना नहीं रुक रहा
भागलपुर : इंटरमीडिएट कॉपी के जांच केंद्रों पर शुक्रवार को सक्रियता दिखी. लगातार समाचार प्रकाशन करने के बाद जिला स्कूल के गेट पर पुलिसकर्मी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी. मारवाड़ी पाठशाला में नौवीं कक्षा के छात्रों से नामांकन फॉर्म जमा लिया जा रहा था. छात्रों के साथ कई अन्य लोग भी घुस गये थे. मूल्यांकन केंद्रों का जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने निरीक्षण किया.
जिला स्कूल के गेट पर सुबह प्राचार्य चमक लाल यादव पहुंचे. जितने भी लोग गेट पर जमा थे, उन्हें खाली करने को कहा गया. काफी देर तक रुक कर प्राचार्य ने लोगों को हटाया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की गेट पर तैनाती कर दी गयी. जिला स्कूल के गेट पर दिन भर ताला लगा दिया गया था. किसी को भी पूछताछ और काम का उद्देश्य जानने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा था. दूसरी ओर मारवाड़ी पाठशाला का गेट दिन भर खुला रहा. नौवीं कक्षा के छात्र से गेट के ठीक अंदर नामांकन फॉर्म भराया जा रहा था. छात्रों की भीड़ में कई अन्य लोग भी थे. मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य राधे श्याम राय का कहना था कि नामांकन लेना जरूरी है. इस कारण वे कुछ नहीं कर सकते.
मारवाड़ी पाठशाला का गेट बंद करने का निर्देश : मारवाड़ी पाठशाला में निरीक्षण के दौरान नामांकन फॉर्म जमा करने आये छात्रों की भीड़ में कई अन्य चेहरों को देख डीइओ फूल बाबू चौधरी भड़क गये. उन्होंने बताया कि प्राचार्य को निर्देश दिया कि नामांकन का समय सुबह 7.30 से 9.00 बजे तक किया जाये. बेवजह गेट खुला नहीं रहना चाहिए.
टीएनबी कॉलेजिएट में परीक्षक को फटकार : टीएनबी कॉलेजिएट में एक परीक्षक कोने में जाकर मोबाइल पर बात कर रहे थे. उन्हें देख डीइओ ने फटकार लगायी और प्राचार्य को कहा कि यह ठीक नहीं है. मूल्यांकन कार्य के दौरान दोबारा मोबाइल पर बात नहीं होनी चाहिए.
80 फीसदी से अधिक अंक मिले, तो हो दोबारा जांच : डीइओ ने परीक्षकों को निर्देश दिया कि अगर किसी कॉपी में किसी परीक्षार्थी को 80 प्रतिशत से अधिक अंक आये, तो उस कॉपी की दोबारा जांच करें. फिर भी अंकवही रहे, तो इसकी जांच कर प्रधान परीक्षक सत्यापित कर प्रमाणपत्र जारी करेंगे कि अमुक परीक्षार्थी को मिले नंबर सही है.
संगीत, अंगरेजी व हिंदी के परीक्षक की कमी : बीएसइबी कार्यालय से सह परीक्षक की बहाली के लिए लिस्ट भेजा गया है. उससे भी पूरा नहीं हो रहा है, तो तीन वर्ष से अधिक अनुभव वाले परीक्षक को शनिवार से प्रतिनियुक्त करने कहा गया है. संगीत, अंगरेजी व हिंदी विषय के परीक्षक की कमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें