मनायी गयी हनुमान जयंती

चालीसा कंठग्य करने वाले बच्चे होंगे पुरस्कृत फोटो संख्या 09चित्र परिचय- जयंती के मौके पर पूजा करते आचार्य मेदनीचौकी. क्षेत्र के बंशीपुर चंद्रटोला स्थित वर्ष 1942 में निर्मित महावीर मंदिर परिसर में हनुमान जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर आचार्य बमबम मिश्र द्वारा विधि विधानपूर्वक हनुमान का पूजन किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

चालीसा कंठग्य करने वाले बच्चे होंगे पुरस्कृत फोटो संख्या 09चित्र परिचय- जयंती के मौके पर पूजा करते आचार्य मेदनीचौकी. क्षेत्र के बंशीपुर चंद्रटोला स्थित वर्ष 1942 में निर्मित महावीर मंदिर परिसर में हनुमान जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर आचार्य बमबम मिश्र द्वारा विधि विधानपूर्वक हनुमान का पूजन किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस मौके पर आचार्य मिश्र ने बताया कि बीते 31 दिसंबर 2014 की रात 12 बजे शनि ग्रह ने वृषिक राशि में प्रवेश किया जो 2015 में पूरे वर्ष इस राशि में मंगल ग्रह के साथ रहेगा. इन दोनों ग्रहों की जोड़ी राहू और केतु के सहयोग से किसी भी राशि और किसी भी लगन मे जन्मे लोगों को परेशानी में डाल सकती है. इन चारों ग्रहों के प्रभाव को शुभ कारक बनाने के लिए शास्त्रों में पंच उपासना की पद्धति को हनुमान उपासना को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है इसलिए उन्होंने आम लोगों से हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील की. इस मौके पर बंशीपुर पंचायत की मुखिया माधुरी लता ने कहा कि हनुमान चालीसा पूर्ण कंठग्य करने वाले 10 वर्ष उम्र के बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version