ईमानदारी से निभायें जिम्मेदारी : यादव

तसवीर: मनोज – टाउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन- ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों का किया गया क्षमता वर्धन वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधि व कर्मी अपना दायित्व का ईमानदारी से निभायें. उन्हें पंचायत की शक्तियों व उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

तसवीर: मनोज – टाउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन- ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों का किया गया क्षमता वर्धन वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधि व कर्मी अपना दायित्व का ईमानदारी से निभायें. उन्हें पंचायत की शक्तियों व उनके क्रियान्वयन के तरीके को भलीभांति समझना होगा. ग्रामीण स्तर पर आनेवाले वाद को सुलझाने में ग्राम कचहरी कारगर साबित होगी. वे शनिवार को टॉउन हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर संबोधित कर रहे थे. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के अलावा ब्लॉक स्तर पर अलग-अलग ग्रुप मंे प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ग्राम कचहरी से उन वाद के निबटारे में आसानी होगी, जिसके लिए लोग अनुमंडल स्तर पर आते हैं. जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने कहा कि सभी 242 पंचायतों में ग्राम कचहरी की स्थापना की गयी है. छह अपै्रल से प्रखंडों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमे पंच, उप सरपंच, सरपंच के अलावा न्याय सचिव भी शामिल होंगे. इसके बाद ग्राम कचहरी में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद विभाग बैच वाइज टेस्ट भी लेगा. इस टेस्ट में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इस एक दिवसीय कार्यक्रम में सभी पंचायतों से आये सरपंच, उप सरपंच, न्याय सचिव के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी थानों के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version