– इंटर कॉपी मूल्यांकन केंद्र पर आये वैशाली के लोग बता रहे थे दूसरों कोवरीय संवाददाता, भागलपुरकॉपी में नंबर बढ़वाना है. गेट पर ही सारा ‘खेल’ हो जायेगा. अंदर जाने देगा नहीं और चले जाने से काम हो जायेगा, यह जरूरी नहीं. आराम से यहां रहिए, 100 से 250 रुपये प्रति कॉपी तैयार रखिए. नंबर बढ़ जायेगा. हमारा काम होने ही वाला है. उक्त बातें शनिवार को जिला स्कूल के गेट पर खड़े एक छात्र ने बाहर से आये एक अन्य व्यक्ति को बता रहा था.दरअसल दिन के करीब 12 बजे इंटरमीडिएट कॉपी मूल्यांकन केंद्र जिला स्कूल के गेट पर 10-12 लोग खड़े थे. उनमें अधिकतर छात्र थे. इतने में एक व्यक्ति वहां पहुंचे और एक छात्र को अपने पास आने का इशारा किया. पूछा कि आपलोग कहां से आये हैं, क्या नंबर बढ़ाने आये हैं. हमें भी नंबर बढ़ाना है. बताइए, कैसे होगा. उस छात्र ने खुद को वैशाली का बताया और कहा कि कॉपी जांचनेवाले किसी शिक्षक को बाहर आने दीजिए, आपकी भी बात करा देंगे. इतने में एक शिक्षक स्कूटी से बाहर निकले, तो उस छात्र ने गेट में लगी जंजीर ऊपर उठा कर शिक्षक को निकलने में मदद की और फिर कान में कुछ फुसफुसाया. इसके बाद शिक्षक चले गये. ऐसा नहीं है कि सभी शिक्षक ऐसे हैं, जो लालच में आकर नंबर बढ़ाते हों. लेकिन जिला स्कूल के गेट पर लगनेवाली भीड़, टीएनबी कॉलेजिएट के समीप पान दुकान पर लगनेवाली भीड़, मारवाड़ी पाठशाला के गेट के समीप ईख रस की दुकान पर खड़े लोगों को देख और उनकी बातें इस बात को पुख्ता करने के लिए काफी है कि कुछ तो गड़बड़ है.
BREAKING NEWS
सौ से 250 रुपये तक में बढ़ जाता है नंबर
– इंटर कॉपी मूल्यांकन केंद्र पर आये वैशाली के लोग बता रहे थे दूसरों कोवरीय संवाददाता, भागलपुरकॉपी में नंबर बढ़वाना है. गेट पर ही सारा ‘खेल’ हो जायेगा. अंदर जाने देगा नहीं और चले जाने से काम हो जायेगा, यह जरूरी नहीं. आराम से यहां रहिए, 100 से 250 रुपये प्रति कॉपी तैयार रखिए. नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement