विवि की बोलेरो पटना से गायब, प्राथमिकी दर्ज
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि की बोलेरो गाड़ी पटना से गायब हो गयी है. इस संबंध में बताया गया कि कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह 31 मार्च को विवि मुख्यालय से पटना विवि के कार्य से गये थे. वहां पहुंचने के बाद पटना स्थित कुलसचिव के आवास पर गाड़ी लगा कर चालाक सोने चले गया. […]
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि की बोलेरो गाड़ी पटना से गायब हो गयी है. इस संबंध में बताया गया कि कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह 31 मार्च को विवि मुख्यालय से पटना विवि के कार्य से गये थे. वहां पहुंचने के बाद पटना स्थित कुलसचिव के आवास पर गाड़ी लगा कर चालाक सोने चले गया. वहां से देर रात अज्ञात चोरों ने बोलेरो गायब कर दी. इस संबंध में कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पटना स्थिति आवास से एक अप्रैल को विवि की बीआर 11 एफ 9770 नंबर की बोलेरो गाड़ी चोरी हो गयी है. बोलेरो चोरी के मामले में पटना के कदमकुंआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.