अहले सुबह तक चला हाइवोल्टेज ड्रामा

<<राजेश>> भागलपुर: सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के हवलदार राणा सिंह को शनिवार की रात 12 बजे नरगा डिग्रुजलेन में मोहल्ले वासियों ने एक महिला के घर में घुसने पर पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि हवलदार और महिला में अवैध संबंध था. लगभग छह सात-माह से हवलदार का महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 5:26 AM

<<राजेश>>

भागलपुर: सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के हवलदार राणा सिंह को शनिवार की रात 12 बजे नरगा डिग्रुजलेन में मोहल्ले वासियों ने एक महिला के घर में घुसने पर पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. बताया जाता है कि हवलदार और महिला में अवैध संबंध था. लगभग छह सात-माह से हवलदार का महिला के घर आना जाना होता था. हवलदार ने महिला को पैसा व खान-पान का लालच देकर अपने प्रेम पाश में बांध लिया था. मोहल्ले वाले की मानें तो इसके लिए महिला की सास भी सहमत थी. महिला सीटीएस में मिथिलेश प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का खाना खिलाती है.

चार घंटे तक होता रहा शोरगुल

सीटीएस उत्तर ढालू के नीचे लगभग डेढ़ सौ घरों वाला वार्ड आठ के नरगा डिग्रुजलेन में रात 12.30 बजे एक एकाएक चीखने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी. प्रदीप तांती के घर के बाहर मोहल्ले के युवाओं की टोली हवलदार को घर से बाहर करो, बाहर करो चिल्ला रहे थे. सभी रानी देवी उर्फ रीना देवी को भला-बुरा कह रहे थे. यह किसी फिल्म की कहानी जैसा दृश्य थी. रीना देवी के घर का दरवाजा खुलते ही मोहल्ले के लोग हवलदार को ढूंढने लगे. कोई मोबाइल की रोशनी में कोई चौकी के नीचे तो कोई खाट के नीचे खोज रहा, लेकिन हवलदार नहीं मिल रहा था. महिला चुपचाप एक तरफ खड़ी हो गयी थी. लोगों ने उसे पूछा तो बोली नहीं मालूम कहां है हवलदार. आखिर एक लड़के ने कहा देखो कहीं इस संदूक में छिप कर तो नहीं बैठा है. इस पर दूसरे युवक ने झट से संदूक खोल दिया. जैसे ही संदूक खुला हवलदार उसके भीतर सिकुड़ कर बैठ गया. तभी दर्जनों युवकों की आवाज गूंजने लगी मिल गया…. मिल गया….. हवलदार पकड़ा गया. एकाएका शोर गुल की आवाज तेज हो जाती है. कुछ युवक हवलदार की पिटाई करने लगे. इसके बाद लोगों ने हवलदार को पुलिस के हवाले करने के लिए बिजली के खंभे में रस्सी से बांध दिया.

मोहल्लेवालों ने बताया

नरगा डिग्रुजलेन के लोगों ने बताया कि महिला का पति प्रदीप तांती कमाने पंजाब गया हुआ है. उसकी अनुपस्थिति में हवलदार पिछले छह-सात महीने से अकसर उसके घर आता-जाता है. इसका खराब प्रभाव मोहल्ले की बहू-बेटियों पर पड़ रहा है. मोहल्ले के लोगों ने महिलाओं को समझाया भी थी लेकिन महिला नहीं मानी. आखिरकार मोहल्ले के लोगों को यह कदम उठाना पड़ा.

मां ने बुलाया था

बिहार पुलिस एकेडमी सीटीएस नाथनगर के सबसे अच्छे ट्रेनिंग स्कूल में एक अच्छे सिपाही का प्रशिक्षण देने वाले गुरुजी हवलदार राणा सिंह ने मोहल्ले वाले द्वारा विद्युत पोल में बांधी अवस्था में बताया कि वह पटना आशियाना मोड़ का रहनेवाला है. महिला सीटीएस में घास काटने जाती थी तो तभी से महिला से उसका संबंध है. आज महिला की मां के बुलाने पर हम आये थे. हमको छोड़ दीजिये. हम फिर ऐसा नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version