नरेंद्र नारायण मिश्र ने समूह महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव में नरेंद्र नारायण मिश्र ने शनिवार को नये समूह महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने प्रशांत कुमार महापात्र से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (टीएस) एसएन गौतम, महाप्रबंधक (ओएंडएम) गोपाल कृष्णा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रभात राम के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:04 PM

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव में नरेंद्र नारायण मिश्र ने शनिवार को नये समूह महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने प्रशांत कुमार महापात्र से पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (टीएस) एसएन गौतम, महाप्रबंधक (ओएंडएम) गोपाल कृष्णा, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रभात राम के अलावा सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. श्री मिश्र ने जुलाई 1981 में बीआइटी सिंदरी से बीइ मेकैनिकल से डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने सितंबर 1981 में एनटीपीसी में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में कैरियर शुरू किया. इसके बाद एनटीपीसी के बदरपुर, विंध्याचल व फरीदाबाद परियोजना में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मियों, विभिन्न संघ व यूनियन के प्रतिनिधियों व अन्य सहायक एजेंसियों ने विश्वास जताया कि श्री मिश्र के नेतृत्व में कहलगांव परियोजना में विद्युत उत्पादन में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल होगी. इधर सुजाता ऑडिटोरियम में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर समूह महाप्रबंधक प्रशांत कुमार महापात्र को विदाई दी गयी. श्री महापात्रा का स्थानांतरण रामाकंुडम हुआ है.

Next Article

Exit mobile version