भागलपुर: नाथनगर के नरगा डिग्रुजलेन तांती टोला में शनिवार की देर रात एक महिला के घर गये सीटीएस के एक हवलदार को मोहल्ले के लोगों ने बांध कर पीटा. मोहल्लेवासियों का कहना था कि हवलदार जबरन महिला के घर घुसा है, लेकिन हवलदार व महिला इस बात को सिरे से खारिज कर रहे थे. मोहल्लेवासियों ने पहले तो हवलदार की पिटाई की और बाद में बिजली खंभे में बांध दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हवलदार व महिला को पकड़ कर थाने ले गयी. हालांकि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. सीटीएस के हवलदार राजेश राणा नाथनगर थाना क्षेत्र के नरगा डिग्रुजलेन तांती टोला में शनिवार की रात बारह बजे प्रदीप तांती के घर गये थे. इस बीच मोहल्ले के लोग प्रदीप तांती के घर पहुंच गये और हवलदार को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. मोहल्लेवासियों का आरोप था कि हवलदार छह सात महीने से अक्सर प्रदीप तांती के घर आता है. उसका प्रदीप की पत्नी रानी देवी उर्फ रीना देवी से अवैध संबंध था. प्रदीप तांती पंजाब में मजदूरी करता है, जबकि रीना देवी सीटीएस स्थित मिथलेस प्राथमिक विद्यालय में खाना खिलाती है. मोहल्लेवासियों को हवलदार का इस तरह प्रदीप की गैरहाजिरी में उसके घर जाना नागवार गुजर रहा था. मोहल्लेवालों ने कई बार रीना देवी से भी अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी और हवलदार को उसके घर आने से मना करने के लिए कहा था. इसके बावजूद हवलदार का रीना देवी के घर आना जारी रहा. शनिवार की रात जैसे ही हवलदार रीना देवी के घर पहुंचा, मोहल्ले के लोगों ने रीना देवी का घर घेर लिया और हो-हंगामा करने लगे. मोहल्लेवाले हवलदार को घर से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. मोहल्लेवासियों के डर से हवलदार घर में रखे लकड़ी के संदूक में छिप गया. उसके बाद महिला ने कहा कि घर में कोई हवलदार नहीं है. इस पर मोहल्लेवालों ने रीना देवी के घर में हवलदार की खोजबीन की, लेकिन हवलदार नहीं मिला. इस बीच महिला और उसकी सास गौरी देवी ने अपने को घायल कर मोहल्ले वाले को फंसाने का भी भय दिखाया. तभी एक युवक ने कमरे में रखा संदूक खोला तो हवलदार को उसके भीतर छिपा पाया. फिर मोल्लेवालों ने हवलदार को संदूक से खींच कर बाहर निकाला और जम कर पिटाई कर दी. उसके बाद हवलदार को बिजली के खंभे में बांध दिया और नाथनगर थाना को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने हवलदार को मुक्त कराया और महिला तथा हवलदार को थाने ले आयी. घटना के संबंध में सीटीएस के प्राचार्य प्राणतोष कुमार दास ने कहा हवलदार ने गलत काम किया है. कानून अपना काम करेगा. वहीं इस मामले में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी ने बताया कि हवलदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. चूंकि महिला ने हवलदार पर कोई आरोप नहीं लगाया है इसलिए महिला को पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि हवलदार को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा गया है.
संदूक में छिप गया था
|पीटने के बाद हवलदार को बिजली के खंभे से बांधा
|चार बजे सुबह तक नरगा डिग्रुजलेन मोहल्ले में होता
रहा हंगामा
|सीटीएस मिथिलेस प्रावि में खाना खिलाती थी महिला
|महिला का पति प्रदीप तांती पंजाब में करता है काम
|हवलदार व महिला के अवैध संबंध से मोहल्लेवासी थे नाराज
|छह-सात महीने से हवलदार का महिला से चल रहा इश्क
|महिला की सास ने अपने को घायल कर मोहल्लेवाले को दी फंसाने की धमकी