सात व आठ को पटना में धरना देंगे शिक्षक
भागलपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में शनिवार को प्रखंडों के सचिव, अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में पटना में अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास पर सात […]
भागलपुर. प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय में शनिवार को प्रखंडों के सचिव, अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में पटना में अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास पर सात व आठ अप्रैल को धरना आयोजित करने पर चर्चा की गयी, इसमें सभी प्रखंड के शिक्षक, शिक्षिका भाग लेंगे. वेतनमान की मांग विधानसभा में उठाने पर जोर देंगे. 11 अप्रैल को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता आनंदी प्रसाद सिंह ने की. मौके पर संगठन प्रभारी राणा कुमार झा, अभिनंदन कुमार, विश्वनाथ, संजय कुमार सिंह, योगेश कुमार, विजय भूषण कुंवर, सुनील शुक्ला, बदरुदज्जा, सुनील गुप्ता, नितिन कुमार आदि मौजूद थे.