झोपड़पट्टी के अपराधियों का हाथ
भागलपुर, संवाददातातंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान से हुई लूटपाट व जानलेवा हमला में इशाकचक और तिलकामांझी के झोपड़पट्टी के अपराधियों का हाथ है. यह अपराधी बाइकर्स गैंग से जुड़े हुए बताये जाते हैं. पूर्व में भी पुलिस को हीरू, जुनैद नामक दो अपराधी की तलाश है. दोनों लूटपाट मामले में फरार चल रहे हैं. इन दोनों […]
भागलपुर, संवाददातातंबाकू व्यवसायी अंकित खेतान से हुई लूटपाट व जानलेवा हमला में इशाकचक और तिलकामांझी के झोपड़पट्टी के अपराधियों का हाथ है. यह अपराधी बाइकर्स गैंग से जुड़े हुए बताये जाते हैं. पूर्व में भी पुलिस को हीरू, जुनैद नामक दो अपराधी की तलाश है. दोनों लूटपाट मामले में फरार चल रहे हैं. इन दोनों का सहयोगी पूर्व में पकड़ा गया था.