profilePicture

पूर्व विधायक पर फर्जी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप

चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज पूर्व विधायक ने आरोप को बताया बेबुनियादप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व विधायक रणवीर यादव पर धोखाधड़ी कर जमीन लिखा लेने का मामला चित्रगुप्तनगर थाना में दर्ज किया गया है. छात्र राजद नेता गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के आवेदन पर पूर्व विधायक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 11:04 PM

चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज पूर्व विधायक ने आरोप को बताया बेबुनियादप्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व विधायक रणवीर यादव पर धोखाधड़ी कर जमीन लिखा लेने का मामला चित्रगुप्तनगर थाना में दर्ज किया गया है. छात्र राजद नेता गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के आवेदन पर पूर्व विधायक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें बताया गया है कि चंदन यादव की शहर के राजेंद्र नगर में कुल तीन कट्ठा जमीन है, जिसमें से एक कट्ठा जमीन को फर्जी तरीके से किसी फर्जी व्यक्ति को रजिस्ट्रार के समक्ष खड़ा कर पूर्व विधायक ने लिखवा दिया. मामले को चित्रगुप्तनगर थाना में कांड संख्या 206/15 में दर्ज किया गया है. हो रही है मामले की जांचइस संबंध में चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इधर पूर्व विधायक ने उन पर लगाये गये सारे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शुल्क अदा कर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री मसोमात द्रौपदी देवी से करायी है. उन्होंने बताया कि वह उनकी निजी संपत्ति थी, जिसकी जमाबंदी कायम है. सीओ द्वारा एलपीसी निर्गत किया गया है. सभी कागजातों की जांच करने के बाद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य देकर जमीन व मकान की खरीदारी की गयी है. यह सिविल का मामला है. कोई व्यक्ति सक्षम न्यायालय जा सकता है. चित्रगुप्तनगर पुलिस द्वारा अधिकार का दुरुपयोग किया गया है.

Next Article

Exit mobile version