सम्मेलन में भाग लेने महिला कार्यकर्ता गयी पटना
तसवीर आशुतोष वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा के महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए भागलपुर से करीब 100 महिलाओं का जत्था पटना रवाना हुआ. न्यू फरक्का एक्सप्रेस से शनिवार को महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पटना गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सह उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा […]
तसवीर आशुतोष वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा के महिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए भागलपुर से करीब 100 महिलाओं का जत्था पटना रवाना हुआ. न्यू फरक्का एक्सप्रेस से शनिवार को महिला मोरचा की अध्यक्ष प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पटना गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय परिषद सह उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि महिला कार्यकर्ता रेल मार्ग व सड़क मार्ग से भी पटना गयी हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव में महिला कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व देने की बात उठायी जायेगी. जिस तरह से दूसरे राज्यों में पंचायत व निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत भागीदारी उसी तरह से यहां भी मांग रखी जायेगी. इस मौके पर डॉ बिंदु मिश्रा, रूबी दास, बबिता रानी, बबिता मिश्रा, माला सिंह, पूनम सिंह, पुष्पा प्रसाद, आशा झा, मीरा देवी, कुंदन कुमारी, मृदुला झा, मधु पाठक, प्रोफेसर डॉ किरण सिंह, रीता घोष आदि मौजूद थे. वहीं स्टेशन पर महिला कार्यकर्ताओं को विदा करने जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, महानगर अध्यक्ष विजय साह, वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह, मंतोष कापरी, पामी वर्मा, सज्जन अवस्थी, डॉ मृणाल शेखर आदि आये थे.