वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किये जाने का मामला अब विधानसभा में उठेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर शनिवार को सहकारिता विभाग ने जिले के सभी पैक्स एवं उससे संबंधित किसानों की सूची भेजी है. इस सूची में किसानों द्वारा दिये जानेवाले धान की मात्रा का भी उल्लेख किया गया है. दरअसल धान खरीद नहीं होने की बात स्थानीय किसान प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों सरकार एवं विपक्षी पार्टियों को दी थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि क्रय केंद्रों पर किसानों के बजाय बिचौलिये का धान लिया गया. विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश में धान खरीद की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था. विपक्ष ने सीधे मुख्यमंत्री से इस बारे में जवाब विधानसभा में देने की मांग की थी. विपक्ष की मांगों को देखते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय ने सभी जिले से किसानों की सूची भेजने का निर्देश दिया था. जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि धान खरीद को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय को जिले के किसानों की सूची भेजी है. इस सूची में पैक्स वाइज संबंधित किसानों व उनके द्वारा दिये जानेवाले धान की मात्रा का उल्लेख है. उन्होंने कहा कि धान खरीद की पूरी रिपोर्ट पहले ही पटना मुख्यालय में भेज दिया गया है.
विधानसभा मंे उठेगा भागलपुर में धान खरीद नहीं होने का मामला
वरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर में धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं किये जाने का मामला अब विधानसभा में उठेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर शनिवार को सहकारिता विभाग ने जिले के सभी पैक्स एवं उससे संबंधित किसानों की सूची भेजी है. इस सूची में किसानों द्वारा दिये जानेवाले धान की मात्रा का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement