तैयारी में लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता

वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ छह अप्रैल को भागलपुर में होने वाली बैठक को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से तैयारी में लगे हैं. एक तरफ महानगर अध्यक्ष विजय साह ने शहर के लगभग सभी वार्डों में अपनी तसवीर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 12:04 AM

वरीय संवाददाताभागलपुर : भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ छह अप्रैल को भागलपुर में होने वाली बैठक को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से तैयारी में लगे हैं. एक तरफ महानगर अध्यक्ष विजय साह ने शहर के लगभग सभी वार्डों में अपनी तसवीर के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की तसवीर लगा कर फ्लेक्स बोर्ड टांग दिया है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता विपिन शर्मा ने जीरो माइल से परिसदन तक तोरण द्वार बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि भाजपा के स्वर्गीय नेताओं के नाम पर शहर में तोरण द्वार बना रहे हैं. स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र, ताराकांत झा, जगदंबी प्रसाद यादव, अश्विनी कुमार (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष), दुर्गा प्रसाद राठौर, जगबंधु अधिकारी, नवीन सिन्हा, रामदेव महतो, पूरनमल बाजोरिया समेत अन्य स्वर्गीय नेताओं के नाम पर तोरण द्वारा बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version