शहर में दिखा चंद्रग्रहण
चंद्रग्रहण को लेकर मंदिर का पट रहा बंदसंवाददाता, भागलपुर चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा तिथि यानी कि वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण शनिवार को लगा. ग्रहण दिन में 3:45 पर लगा. भागलपुर में शाम 5:57 बजे चंद्रोदय हुआ. चंद्रग्रहण शाम 6:08 बजे दिखा और 7:14 बजे समाप्त हो गया. इसे लेकर शहर के विभिन्न […]
चंद्रग्रहण को लेकर मंदिर का पट रहा बंदसंवाददाता, भागलपुर चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा तिथि यानी कि वर्ष 2015 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण शनिवार को लगा. ग्रहण दिन में 3:45 पर लगा. भागलपुर में शाम 5:57 बजे चंद्रोदय हुआ. चंद्रग्रहण शाम 6:08 बजे दिखा और 7:14 बजे समाप्त हो गया. इसे लेकर शहर के विभिन्न मंदिर बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कूपेश्वर नाथ, भूतनाथ आदि के पट दिन भर बंद रहे. ग्रहण समाप्त होने के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया और इसके बाद पूजा करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गयी. ग्रहण के दौरान लोगों ने न भोजन किया और न ही पूजा-पाठ. चंद्रग्रहण समाप्त होने पर गंगा तटों पर स्नान करने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गयी.