वाद-विवाद गोष्ठी में शिक्षक पुरस्कृत
भागलपुर. परबत्ती स्थित रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को आयोजित संवाद गोष्ठी में प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. सचिव ब्रज भूषण तिवारी ने मुंशी प्रेमचंद की पहली उर्दू रचना साजेवतन व अन्य रचनाओं पर अपना विचार रखा. प्राचार्य शिव कुमार यादव सहित सभी शिक्षक अपनी बात रख कर प्रो तिवारी के […]
भागलपुर. परबत्ती स्थित रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को आयोजित संवाद गोष्ठी में प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. सचिव ब्रज भूषण तिवारी ने मुंशी प्रेमचंद की पहली उर्दू रचना साजेवतन व अन्य रचनाओं पर अपना विचार रखा. प्राचार्य शिव कुमार यादव सहित सभी शिक्षक अपनी बात रख कर प्रो तिवारी के हाथों पुरस्कृत हुए. कल्याण मंत्र के साथ गोष्ठी को विराम दिया गया. मौके पर राजीव रंजन झा, बबीता कुमारी रेशमा, रीता कुमारी, इंदु झा, जयनील झा, मुन्ना देव, गणेश पासवान आदि मौजूद थे.