पीएससीडब्ल्यूए की हुई पहली बैठक (विज्ञापन)
फोटो : सिटी में संवाददाता,भागलपुर. असानंदपुर स्थित माउंट फील्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक हुई. बैठक में सबौर के आनंद पब्लिक स्कूल, इडेन फ्लोरा एकेडमी, बालाजी जेवियर एकेडमी, टीनी टॉट्स डीजी स्कूल, होली कॉन्वेंट स्कूल, प्रज्ञा मिशन, मून लाइट पब्लिक स्कूल, गोड्डा के एमएके आजाद कॉलेज, […]
फोटो : सिटी में संवाददाता,भागलपुर. असानंदपुर स्थित माउंट फील्ड पब्लिक स्कूल में रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की पहली बैठक हुई. बैठक में सबौर के आनंद पब्लिक स्कूल, इडेन फ्लोरा एकेडमी, बालाजी जेवियर एकेडमी, टीनी टॉट्स डीजी स्कूल, होली कॉन्वेंट स्कूल, प्रज्ञा मिशन, मून लाइट पब्लिक स्कूल, गोड्डा के एमएके आजाद कॉलेज, मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल, इम्जियाजया पब्लिक स्कूल व माउंट पब्लिक स्कूल के संचालक व प्रतिनिधियों ने भाग लिया. एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी डॉ नव ज्योति रंजन वर्मा ने बताया कि उद्देश्य निजी विद्यालयों व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को दूसरी बैठक होगी, जबकि 20 अप्रैल को जिलाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया जायेगा. नीरज कुमार सोनू ने धन्यवाद ज्ञापन किया.