एसोसिएशन की बैठक 12 को

भागलपुर. बिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन के जिला मंत्री उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनोरंजन भवन में 12 अप्रैल को जिला भर के सभी विभागों के कार्यालय परिचारी की बैठक होगी. मो शाहिन अख्तर ने कहा कि 12 अप्रैल को सभी विभाग के एसोसिएशन सदस्य सदस्यता फार्म जमा करेंगे, जिससे चुनाव कार्य संपन्न कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

भागलपुर. बिहार राज्य कार्यालय परिचारी एसोसिएशन के जिला मंत्री उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मनोरंजन भवन में 12 अप्रैल को जिला भर के सभी विभागों के कार्यालय परिचारी की बैठक होगी. मो शाहिन अख्तर ने कहा कि 12 अप्रैल को सभी विभाग के एसोसिएशन सदस्य सदस्यता फार्म जमा करेंगे, जिससे चुनाव कार्य संपन्न कराया जायेगा. बसपा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव का अभिनंदन भागलपुर. नुसरत वेलफेयर सोसाइटी के खिरीबांध स्थित कार्यालय में बसपा के नव मनोनीत प्रदेश सचिव आशिक भागलपुरी का अभिनंदन किया गया. सोसाइटी के महासचिव मौलाना जाहिद हलीमी कासमी ने कहा कि आशिक भागलपुरी के मनोनयन से मुसलिम समाज में खुशी की लहर है. आशिक युवा व कर्मठ हैं. आशिक ने उलेमा एकराम से बसपा को सहयोग करने की अपील की. मौके पर राजेश दास, गोवर्द्धन दास, मंजर आलम, मो समीउल्लाह, मो इलियास आदि उपस्थित थे. एएसवी संघ के सदस्य आठ को पटना रवाना होंगे भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक(एएसवी) की बैठक हुई. बैठक में पटना में संगठन द्वारा 24 दिनों से हो रहे धरने पर चर्चा हुई. संगठन के जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने कहा कि संगठन की मांग पर सरकार गौर नहीं कर रही है. इससे संगठन का आंदोलन उग्र रूप धारण करेगा. संगठन के आंदोलन को मजबूत करने के लिए आठ अप्रैल को पटना रवाना किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version