आइएमए ने सबौर भिट्टी में लगाया स्वास्थ्य शिविर
तसवीर – 1250 मरीजों में 203 का ब्लड सुगर जांच, 75 को इसीजी जांच की मिली सुविधा- टीबी के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच जाने की दी गयी सलाह वरीय संवाददाता,भागलपुर आइएमए की ओर से आयोजित स्वास्थ्य सप्ताह के चौथे दिन रविवार को सबौर के भिट्टी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर […]
तसवीर – 1250 मरीजों में 203 का ब्लड सुगर जांच, 75 को इसीजी जांच की मिली सुविधा- टीबी के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच जाने की दी गयी सलाह वरीय संवाददाता,भागलपुर आइएमए की ओर से आयोजित स्वास्थ्य सप्ताह के चौथे दिन रविवार को सबौर के भिट्टी गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह व चंदेरी पंचायत के सरपंच पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर 1250 मरीजों की जांच की गयी. मुख्य रूप से आंख, शिशु, हृदय, स्त्री, सर्जरी, चर्म, नाक -कान गला व दंत रोग विशेषज्ञ शामिल हुए. अध्यक्ष डॉ एससी झा ने बताया कि 75 मरीजों का इसीजी व 203 का ब्लड सुगर जांच हुई. उन्होंने बताया कि कुछ मरीजों में टीबी के लक्षण पाये गये. उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी गयी. शिविर में करीब 70 चिकित्सक मौजूद थे, जिसमें प्रमुख रूप से सचिव डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ एसडी गुप्ता, डॉ हेम शंकर शर्मा, डॉ एचपी दुबे, डॉ विष्णु डोकानिया, डॉ सतीश, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ संजय सिंह, डॉ बिहारी लाल, डॉ किरण सिंह, डॉ मृदुला, डॉ अल्पना, डॉ अनिता कुमारी, डॉ रोमा यादव, डॉ अर्चना झा, डॉ मुकेश प्रसाद, डॉ वसुंधरा लाल, डॉ लीना नायर, डॉ सीमा, डॉ प्रभात केसरी, डॉ प्रदीप मित्रा, डॉ संदीप लाल, डॉ मनोज राम, डॉ बीके जायसवाल, डॉ आरके ठाकुर, डॉ प्रेम कुमार, डॉ विनय भगत, डॉ पंकज, डॉ प्रसून, डॉ सनातन, डॉ नेहा गोयल, डॉ रवि कुमार, डॉ प्रणव कुमार, डॉ राजकुमार चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.