क्या कहते हैं जवाबदेह
राधा रानी सिन्हा रोड का सीएस (कंपेरटिव स्टेटमेंट) होना बाकी है. सीएस होने के साथ कांट्रैक्टर बहाल हो जायेंगे और 15 दिन में सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन करोड़ से बनने वाली सड़क का जल्द ही टेंडर किया जायेगा. यहां एक करोड़ से बनने वाली सड़क का टेंडर हो […]
राधा रानी सिन्हा रोड का सीएस (कंपेरटिव स्टेटमेंट) होना बाकी है. सीएस होने के साथ कांट्रैक्टर बहाल हो जायेंगे और 15 दिन में सड़क का निर्माण शुरू हो जायेगा. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन करोड़ से बनने वाली सड़क का जल्द ही टेंडर किया जायेगा. यहां एक करोड़ से बनने वाली सड़क का टेंडर हो गया है. जल्द ही निर्माण भी शुरू हो जायेगा. फोर्ट रोड के लिए टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वेरायटी चौक रोड के लिए वार्ड 38 के पार्षद से प्रस्ताव मिला है. योजना में लेने के बाद ही सड़क निर्माण संभव है. आदित्य जायसवाल योजना शाखा प्रभारीनगर निगम