सनोखर बनेगा प्रखंड : एमएलसी

कहलगांव. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर के प्रांगण में एमएलसी मनोज कुमार यादव की जनसंवाद सभा हुई. सभा में सनोखर के मुखिया संजय कुमार सिंह, अरार के मुखिया विपिन बिहारी सिंह, मदारगंज (मुखिया) चंदा देवी, सिल्हन खजुरिया मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य परमानंद पासवान, बुद्धुराम मरांडी ने पंचायतों की मुख्य समस्याएं एमएलसी के सामने रखीं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

कहलगांव. राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर के प्रांगण में एमएलसी मनोज कुमार यादव की जनसंवाद सभा हुई. सभा में सनोखर के मुखिया संजय कुमार सिंह, अरार के मुखिया विपिन बिहारी सिंह, मदारगंज (मुखिया) चंदा देवी, सिल्हन खजुरिया मुखिया आशा देवी, पंचायत समिति सदस्य परमानंद पासवान, बुद्धुराम मरांडी ने पंचायतों की मुख्य समस्याएं एमएलसी के सामने रखीं. एमएलसी श्री यादव ने पीडब्ल्यूडी रोड से शिवमंदिर तक पीसीसी रोड का निर्माण कराने व सनोखर को प्रखंड बनवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. श्री यादव ने कहा कि बिहार में पहला बनने वाला प्रखंड सनोखर होगा. मंच संचालन गौरीशंकर सिंह ने किया. इस अवसर पर सरिता देवी, मंजु देवी, उमेश तांती, मुकेश साह, प्रमोद मंडल, मुरलीधर मंडल, अम्बो प्रसाद यादव, विरेंद्र भारती, राकेश यादव आदि उपस्थित थे. आग लगने से घर जला, दो बच्चे झुलसे कहलगांव. पकड़तल्ला गांव के गणेश मंडल के पुत्र मुकेश मंडल के फूस के घर में रविवार की शाम करीब छह बजे आग लग गयी, जिससे घर जल गया. घर में मुकेश की पत्नी रूबी देवी व दो जुड़वां बच्चे सौरभ एवं ब्यूटी (4) थे. रूबी देवी खाना बना रही थी. वह पानी लाने गयी. इसी बीच झोपड़ी में लग गयी. आग लगने पर दोनों बच्चे घर से निकल गये, लेकिन वे आग की लपट से झुलस गये. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया है. जिस समय आग लगी मुकेश मंडल मजदूरी करने गया था. पीडि़त ने बताया कि पक्का घर बनाने के लिए घर में 20 हजार रुपये रखे थे, जो आग में जल गये. इसके अलावा अनाज, कपड़ा सहित सारे सामान भी जल गये. उसने बताया कि 50 हजार से अधिक की क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version