टेंपो चालक को पीट कर किया जख्मी

पीरपैंती. पीरपैंती थाना में रोशनपुर निवासी टेंपो चालक मो अजहर ने रविवार को लकड़ाकोल निवासी खोखा यादव सहित अन्य चार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से रॉड से मार कर उसका सिर फोड़ दिया तथा उसकी जेब से एक हजार रुपया छीन लिये. पीरपैंती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

पीरपैंती. पीरपैंती थाना में रोशनपुर निवासी टेंपो चालक मो अजहर ने रविवार को लकड़ाकोल निवासी खोखा यादव सहित अन्य चार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि आरोपितों ने जान से मारने की नीयत से रॉड से मार कर उसका सिर फोड़ दिया तथा उसकी जेब से एक हजार रुपया छीन लिये. पीरपैंती पुलिस ने घायल अजहर को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. धान खरीद की स्थलीय जांचपीरपैंती. कहलगांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजीव रंजन प्रसाद गुप्ता ने प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदे गये धान की जांच की. बीडीओ उन्होंने डॉ राकेश गुप्ता व क्रय पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह के साथ हरदेवचक पैक्स के गोकुल मथुरा स्थित गोदाम, राजगांव अराजी पैक्स के सिमानपुर स्थित गोदाम, योगिया तालाब पैक्स के गोदाम में रखे धान के बोरों की गिनती करायी. और इसका मिलान रजिस्टर से किया. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. पूर्व एमएलसी ने किया क्षेत्र भ्रमणपीरपैंती. पूर्व एमएलसी संजय यादव ने रविवार को प्रखंड के दियारा क्षेत्र का भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर आगामी विधान परिषद चुनाव में खुद के लिए वोट मांगे. उन्होंने रानी दियारा, एकचारी, मोहनपुर, खवासपुर पंचायतों के मुखिया, वार्ड व पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ युवा कांग्रेसी नेता रंजन यादव, पूर्व जिप सदस्य मुरली यादव, वेदानंद यादव, वरुण यादव, संजय मालाकार, धनपाल यादव, भरत यादव, अकेंद्र यादव आदि सहित अनेक वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य थे.

Next Article

Exit mobile version