नये वित्तीय वर्ष में जेएलएनएमसीएच का होगा विस्तार
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जेएलएनएमसीएच में चार करोड़ 99 लाख 12 हजार की लागत से जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए 75 बेड का छात्रावास बनेगा. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 250 सीट के लिए लेक्चर थियेटर भी बनाया जायेगा. फिलहाल तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. राशि मेडिकल कॉरपोरेशन को ही दी […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जेएलएनएमसीएच में चार करोड़ 99 लाख 12 हजार की लागत से जीएनएम नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए 75 बेड का छात्रावास बनेगा. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 250 सीट के लिए लेक्चर थियेटर भी बनाया जायेगा. फिलहाल तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. राशि मेडिकल कॉरपोरेशन को ही दी जायेगी. निर्माण कार्य कॉरपोरेशन ही अपने स्तर से करायेगी, लेकिन मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह को दी गयी है.