बैंक पीओ के अपहरण का मामला जीआरपी से बरारी में थाने में शिफ्ट
संवाददाता, भागलपुर.एसबीआइ मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक मैनेजर (पीओ) प्रवीण कुमार जेनिथ के अपहरण का मामला बरारी थाने में शिफ्ट हो गया है. पहले इस मामले में भागलपुर जीआरपी में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन घटनास्थल बरारी का सुरखीकल था. इस कारण जीआरपी ने मामले को बरारी थाने में भेज दिया. अपहृत पीओ के पिता […]
संवाददाता, भागलपुर.एसबीआइ मुख्य शाखा में पदस्थापित सहायक मैनेजर (पीओ) प्रवीण कुमार जेनिथ के अपहरण का मामला बरारी थाने में शिफ्ट हो गया है. पहले इस मामले में भागलपुर जीआरपी में मामला दर्ज हुआ था, लेकिन घटनास्थल बरारी का सुरखीकल था. इस कारण जीआरपी ने मामले को बरारी थाने में भेज दिया. अपहृत पीओ के पिता राम विलास जेनिथ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. 17 सितंबर 2013 से प्रवीण लापता है. बनारस से लौटने के बाद वह मुंगेर जाने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका सुराग नहीं है. प्रवीण की शादी भी तय हो गयी थी. हालांकि उसके कमरे से एक सुसाइडल नोट भी मिला था. प्रवीण के पिता राम विलास जेनिथ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया किशनगंज में पदस्थापित हैं. राम विलास ने अपने कुछ रिश्तेदारों पर प्रवीण के अपहरण का आरोप लगाया है. अब तक अपहृत प्रवीण का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में उसके पिता ने आरटीआइ के तहत आवेदन देकर केस में अब तक हुई प्रगति की जानकारी मांगी है.